Ram Temple Inauguration : घर – घर ‘अक्षत निमंत्रण’ भेजने की हुई शुरूआत ….

0

Ram Temple Inauguration : राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की सूचना देने के लिए देश भर में आज से ही घर – घर अक्षत निमंत्रण भेजने की शुरूआत कर दी गयी है. इस अक्षत निमंत्रण में पूजित अक्षत और प्रभु राम का चित्र और पत्रक भेजा जाएगा. यह पत्रक विशेष तौर पर छपवाया गया है. इस पत्रक के माध्यम से देश वासियों से इस खास अवसर पर घर पर ही रहने का आग्रह किया जाएगा. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या करना है, इसकी जानकारी भी इस पत्रक के माध्यम से पहुंचाई जाएगी.

घर – घर भेजे जाने वाले पत्रक में कहा जाएगा कि लोग 22 जनवरी को अपने घऱ के पास के मंदिर में आयोजन करें औऱ दीपावली जैसा उत्सव मनाएं. इसके अलावा इस बात की अपील खुद पीएम 22 जनवरी को दीपक जलाकर दीपावली मनाने को कहा था.

क्या है संघ और वीएचपी का प्लान

आपको बता दें कि, देश में अक्षत निमंत्रण बांटने की जिम्मेदारी संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्य़कर्ताओं को दिया जाएगा. इसके लिए अलग – अलग टोलियां तैयार की गई है. रामलला के मंदिर में पूजित अक्षत को अलग – अलग राज्यों में भेजा जाएगा. उसके बाद अलग – अलग जिलों में पहुंचेगा और फिर अक्षत के साथ प्रभु राम का चित्र और नए राम मंदिर का चित्र भी दिया जाएगा. साथ ही मंदिर के निर्माण के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Also Read : Varanasi Crime : न्यू ईयर पार्टी में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जातिगत टिप्पणी बनी वजह

22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन

आपको बता दें कि, अयोध्या के राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्य़क्रम 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. रामलला की इस प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी यजमान के तौर पर शामिल होने वाले हैं. अयोध्या में 2.7 एकड़ में राम मंदिर बन रहा है. उसकी ऊंचाई लगभग 162 फीट की होगी. इस पूरे मंदिर परिसर में भगवान राम के मंदिर के साथ ही और 6 मंदिर बनाए जा रहे है. मंदिर का मुख्य द्वार को सिंह द्वार के नाम से जाना जाएगा.

22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा. ये मुहूर्त काशी के पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निर्धारित किए हैं. 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक शुभ मुहूर्त का 84 सेकंड का क्षण होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More