राम मंदिर विवाद: सुनवाई के बाद फैसले पर नजर, शिवसैनिकों ने शुरू किया महायज्ञ
राम मंदिर विवाद को लेकर सुनवाई के बाद फैसले पर लोगों की नजर है। शिवसैनिकों ने शुरू किया महायज्ञ। राम मंदिर विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई आज पूरी हो जाएगी। अब पूरे देश को इनतज़ार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का। फैसला राम मंदिर के पक्ष में हो, इसके लिए राम भक्त दर्शन पूजन में जुट गए हैं। वाराणसी में शिवसैनिकों ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के अंतिम दिन महावीर मंदिर में महायज्ञ का आयोजन किया।
फैसले तक चलता रहेगा महायज्ञ
शिवसैनिकों के मुताबिक ये यज्ञ तब तक चलता रहेगा, जब तक कि कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और आयोजक अजय चौबे के मुताबिक आज करोड़ों लोगों की आस्था राम मंदिर के साथ जुड़ी है। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम को र्ट लोगों की भावनाओं की कद्र करेगा और जिस जगह पर राम चन्द्र जी का जन्म हुआ है, वहां श्रीराम विराजमान होंगे।
अयोध्या में बढ़ी हलचल
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अब नजरें फैसले पर लगी हैं। माना जा रहा है कि अगले एक महीने के अंदर इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना देगा। संभावित फैसले को देखते हुए अयोध्या के अलावा वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।