राम मंदिर निर्माण को लेकर संतों की बैठक, अहम फैसला संभव

0

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर संत समाज एक बार फिर मोर्चा खोलने जा रहा है। रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में सोमवार को संत बैठक करने जा रहें है।

मणिराम दास छावनी में होने वाली इस बैठक में संत समाज राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। सोमवार को होने वाली इस बैठक में अयोध्या के संत महंत शामिल होंगे। इसमें विश्व हिंदू परिषद के नेता भी शामिल होंगे।

संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास, रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती, रामवल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, दशरथ महल के बिंदुगद्दाचार्य, रंगमहल के महंत रामशरण दास, लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिली शरण दास, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास भी इस बैठक में शामिल होंगे।

इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय, केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। 7 जून से 15 जून तक न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव पर राम मंदिर निर्माण पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

इसके पहले शीर्ष न्यायालय में राम मंदिर को लेकर अहम सुनवाई लगातार तारीख पर तारीख के कारण अटकी हुई है।

यह भी पढ़ें: शिवसेना ने मोदी सरकार को दिलाई राम मंदिर निर्माण की याद

यह भी पढ़ें: ‘जबरन जय श्रीराम कहलवाना उचित नहीं’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More