दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर के निर्माण के लिए भव्य भूमि पूजन अनुष्ठान के लिए देशवासियों को बधाई दी। दिल्ली सीएम ने कहा है कि भगवान राम के आशीर्वाद से भूखमरी, अशिक्षा और गरीबी से भारत को मुक्ति मिले और यह एक शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभरे।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “भूमि पूजन के मौके पर पूरे देश को बधाई। भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और गरीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली!”
भूमि पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई
भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे।
जय श्री राम! जय बजरंग बली!
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली से राम मंदिर के ‘भूमिपूजन’ समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना हुए।”
यह भी पढ़ें: ‘भूमि पूजन’ का शुभ समय तय करने वाले पुजारी को मिली धमकी
यह भी पढ़ें: अयोध्या भूमि पूजन से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]