Ram Mandir: दीपक चौरसिया ने आखिर क्यों नहीं किए कभी राम लला के दर्शन !

0

Ram Mandir:  22 जनवरी को अयोध्या को भगवान राम मंदिर में विराजमार होंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे प्रारंभ होगा. प्राण प्रतिष्ठा की यह पूजा 40 मिनट तक चलने वाला है. इस दौरान गर्भ गृह में पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और राज्यपाल आनंदीबेन मौजूद रहने वाले है. इसके बाद करीब 75 मिनट पीएम मोदी, सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत राम भक्तों को संदेश देंगे.

इसी बीच मीडिया जगत के मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया ने बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होने बताया है कि, आज तक वे कभी अयोध्या नहीं गए है और न ही कभी उन्होने रामलला के दर्शन किए है तो, आइए जानते है आखिर क्या वजह है जो दीपक चौरसिया ने नहीं किए रामलला के दर्शन…

दीपक ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

रामलला मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पत्रकार दीपक चौरसिया ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होने अपने ऑफिशियल एक्स अकांउट से इस बात का खुलासा करते हुए लिखा है कि, ”आखिर उन्होंने कभी राम लला के दर्शन क्यों नहीं किए? उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल से एक पोस्ट की और लिखा, 500 साल का संघर्ष और आज अब ये घड़ी. रामलला अब अपने भव्य मंदिर में बस पहुँचने वाले हैं. मेरे राम आयेंगे,मेरी ये तस्वीर 5 अगस्त 2020 की है जिस दिन भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था.”

 

Also Read : Journlist News: देहरादून के पत्रकार अमित सूरी का निधन…

”भगवान राम को टेंट में देखने की हिम्मत नहीं थी”

इसके आगे दीपक चौरसिया लिखते है कि, ”मैं 90 की शुरुआत से अयोध्या जा रहा हूँ लेकिन मैंने कभी रामलला के दर्शन नहीं किए. सिर्फ़ इसलिए दर्शन नहीं किए क्योंकि मन में एक ग़ुस्सा के साथ साथ असंतोष था जो दिखा रहा था कि भगवान राम को टेंट में देखने की हिम्मत मेरे अंदर नहीं थी. जो सृष्टि के रचयिता हो वो टेंट में रहें ये कैसे हो सकता है. बहरहाल अब ये शुभ खड़ी आ गई है, 22 को मैं स्टूडियो में व्यस्तता के चलते अयोध्या नहीं रहूँगा, लेकिन अपने परिवार के साथ कुछ दिन बाद अयोध्या ज़रूर जाऊँगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More