Ram Mandir: मोरारी बापू ने दिया 11.3 करोड़ का दान

55 सौ करोड़ रुपए अबतक आ चुके हैं मंदिर प्रबंधन के पास

0

Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है. भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए देश-विदेश श्री राम भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो अयोध्या में राम मंदिर के लिए अब तक 5500 करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है और अब भी राम भक्त अभी भी लगातार दान दे रहे हैं. देश की बात की जाए तो राम मंदिर के लिए दान देने वालों में सबसे ऊपर नाम आता है मशहूर कथावाचक और अध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू का है. इन्होंने 11.3 करोड़ रुपये का दान राम मंदिर को दिया है.

क्या करते हैं बापू मोरारी बापू

मुरारी बापू राम चरित मानस के एक प्रसिद्ध व्याख्याता हैं और दुनिया भर में रामकथा के रूप में मशहूर कथावाचक हैं. उनकी कथा का मुख्य उद्देश्य लोगों में शांति, सत्य और प्रेम-करुणा का संदेश फैलाना है.

गुजरात के रहने वाले हैं मोरारी बापू-

आपको बता दें कि बापू का जन्म 1946 में गुजरात के भावनगर जिले के महुवा के निकट गांव में हुआ था. वह आज भी अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं. वह वैष्णव बावा साधु निम्बार्क वंश से संबंध रखते हैं. उनकी वेबसाइट के अनुसार, मोरारी बापू ने 12 साल की उम्र में संपूर्ण राम चरित मानस को याद कर लिया था. उन्होंने 14 साल की उम्र में राम कथा का पाठ करना शुरू कर दिया था.मोरारी बापू की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी उनकी कथा सुन चुके हैं.

UP Weather: राजधानी में बूंदाबादी, कोहरे का अलर्ट

समर्पण निधि के अकाउंट में हैं 3200 करोड़ रूपए

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राम मंदिर के अब सबसे अधिक दान अध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है. मुरारी बापू ने करीब 11.3 करोड़ रूपये का दान दिया है. इससे पहले राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 करोड रूपये गोविंद भाई ढोलकिया जानेमन कंपनी में श्री रामकृष्ण ने एक्सपर्ट्स के मालिक हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक श्रीराम मंदिर के समर्पण निधि वाले अकाउंट में ही अब तक 3200 करोड़ रुपए आ चुके हैं.

राम मंदिर के लिए आया था पहला विदेशी चंदा

विदेशी चंदा की बात की जाए तो अयोध्या स्थित राम मंदिर के लिए सबसे पहला विदेशी चंदा अमेरिका से आया था. अमेरिका में बैठे एक राम भक्त ने पहले दान के रूप में 11 हजार रुपये मंदिर ट्रस्ट को भेजे थे. हालांकि, राम मंदिर ट्रस्ट ने उस दानकर्ता का नाम जाहिर नहीं किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More