Ram Mandir: सजा राम मंदिर, विदेशी फूल बिखेर रहे छटा, देखें तस्वीरें…

राम मंदिर से ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा शुरू

0

Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या ( Ayodhya)  में भगवान रामलला ( Ramlal)  कि प्राण प्रतिष्ठा ( pran pratishtha ) होनी है. इसके लिए अयोध्या को दुल्हन कि तरह सजाया जा रहा है. अयोध्या को देशी व् विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है. भगवान् राम को खुश करने के लिए भारत ही नहीं थाईलैंड और अर्जेंटीना से फूल मंगाए गए है. मंदिर को  भिन्न- भिन्न फूलों से सजाया जा रहा है. जिसके बाद मंदिर कि शोभा देखते ही बनती है. जानकारी के मुताबिक अब राम मंदिर से ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी शुरू कर दी गयी है.

गौरतलब है कि मंदिर के अंदर और बाहर बेहतरीन लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है. यह भी कहा जा रहा है की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर कि ख़ूबसूरती देखती ही बनेगी. विदेशी फूलों कि सजावट से मंदिर कि खूबसूरती देखते ही बनती है.

विदेशी फूल मंदिर में चार चाँद लगा रहे हैं.जिसके चलते मंदिर कि अलग छटा बिखरी है.

मंदिर को सजाने के लिए देश के कई राज्यों से कारीगर आए है जी अपनी कलाकारी से मंदिर को सजा रहे है.

मंदिर को ताजे फूलों से सजाया जा रहा है जिसके चलते उसकी खूबसूरती और निखर रही है.

कहा जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर का सौंदर्य अपने उत्कृष्ट पर होगा.

प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम नगरी सज कर तैयार हो गई है. मंदिर रोशनी से जगमग नजर आ रहा है.

मंदिर के खंभे पर शानदार नक्काशी की गई है. वहीं, दीवारें मूर्तियों से सजी हैं.

प्राण – प्रतिष्ठा में अब सिर्फ एक दिन शेष है.

22 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद मंगलकारी और भावुक कर देने वाला होने वाला है, क्योंकि, इस दिन प्रभु राम पांच सौ साल की जंग के बाद अपनी जन्म स्थली अयोध्या में एक बार फिर विराजमान होने वाले हैं. इस शुभ अवसर पर प्रभु राम के नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन किया जाना है. इससे पहले पांच दिनों तक वैदिक अनुष्ठानों को किया गया है. आज अनुष्ठान का तीसरा दिन है और आज ट्रस्ट की तरफ से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि, रविवार को 114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से मूर्ति को स्नान कराया जाना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More