Ram Dham Anthem Song: ‘राम का धाम’ एंथम सांग रिलीज, देखने को मिल रहा जबरदस्‍त क्रेज

Ram Dham Anthem Song: 'राम का धाम' एंथम सांग रिलीज

Ram Dham Anthem Song:  अयोध्या में श्रीराम के आगमन में अब कुछ ही दिनों का वक्त शेष बचा हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंदिर का प्रांगण भी सज चुका है. पूरे देश की निगाहें टकटकी लगाकर अपने आराध्य के आने का इंतजार कर रही हैं. इसी बीच आज (16 जनवरी) से प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की शुरुआत होने जा रही है. मंगलवार से लेकर 22 जनवरी तक हर दिन अनुष्ठान किए जाएंगे. आज अनुष्ठान का दूसरा दिन है, आज राम की मूर्ति मंदिर में प्रवेश करेंगी.

इसके साथ इन दिनों में पूरा भारत देश राममय हो चुका है, ऐस राममंदिर उद्घाटन में जहां कई सारे सेलेब्स को इनवाइट किया गया है, वही कई सारें एक्टर – एक्ट्रेस इस भव्य आयोजन में भव्य प्रस्तुति देने वाले है. जिसमें हेमा मालिनी राम कथा को व्यक्त करता नृत्य पेश करने वाली है. इसकी जानकारी उन्होने वीडियो के माध्यम से दी है. इसके साथ ही देश को रामधुन में थिरकने और राममंदिर आंदोलन की पूरी कहानी कहने के लिए कैलाश खेर की आवाज में ‘राम का धाम’ नाम से एक एंथम सांग रिलीज किया गया है, जिसे सुन कर किसी भी राम भक्त की आंखे नम हो जाएंगी.

कैलाश खेर जुबान में देश सुनेगा राम कहानी

अपनी बुलंद और मधुर आवाज के लिए मशहूर कैलाश खेर ने ‘राम का धाम’ एंथम सांग तैयार किया है. इसे आज रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को भाजपा के ऑफिशियल एक्स पेज पर जारी किया गया है. शंखनाद की गूंज से आरंभ होते इस गाने में अयोध्या के राम मंदिर के साथ ही पूरे शहर की भी खूबसूरती की झलक देखने को मिल रही है. इस गाने को पोस्ट करते हुए बीजेपी ने पोस्ट के कैप्शन में ”बोलो जय श्री राम…” लिखा है.

 

गाने के भक्त हुए मुरीद

गाने में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दीपक जलाते और पूजा करते देखे जा सकते हैं. राम धुन में रमे हुए भक्तों और पुजारियों को भी राम नाम का जाप करते देखा जा सकता है. गाने में राम मंदिर की स्थापना की पूरी कहानी बताई गई है, शुरू की पहली ईंट से लेकर पूरे निर्माण प्रक्रिया, अयोध्या को नई पहचान कैसे मिली? पूरी प्रक्रिया में दिखाया गया है. साथ ही एक छोटे से पंडाल से भव्य राम मंदिर का निर्माण कैसे हुआ और भक्तों को कितने संघर्षों से गुजरना पड़ा आदि की झलक देखने को मिलेगी.

Also Read : Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन में होगी बॉलीवुड की इस अभिनेत्री की डांस परफार्मेंस

भक्तों ने दी ये प्रतिक्रिया

कैलाश खेर की आवाज में रिलीज हुआ ये गाना भक्तों को भी बेहद पसंद आ रहा है, वीडियो पोस्ट में कमेंट कर सभी भक्त जय श्रीराम के नारे लगा रहे है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दिन पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. हर कोई उस दिन फिर से दीपावली का त्यौहार मनाने को बेकरार है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, ‘भक्ति की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए, जय श्री राम! कैलाश खेर की प्रस्तुति कार सेवा से राम मंदिर के निर्माण तक की यात्रा के सार को खूबसूरती से दर्शाती है’ वही एक यूजर ने लिखा है कि, ‘आज अयोध्या पावन गुणी चहुं दिश अनुपम साज सजायो रे। जिनके लिए थीं विकल अखियां सोई राम लला देखो आयो रे।।