सीएम योगी सभी बहनों को दे रहे हैं ये ‘गिफ्ट’
रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से बहनों को रक्षा बंधन गिफ्ट दिया जा रहा है। योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है।
अधिकारियों को सभी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं
बता दें कि 2017 में भी योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की थी। सरकार ने इस निर्णय के तहत परिवहन निगम के अधिकारियों को सभी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Also Read : त्यौहार पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़े
सरकार के इस निर्णय के बाद प्रदेश की महिलाओं को 25 अगस्त की रात 12 बजे से 26 अगस्त रात 12 बजे तक सभी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुफ्त बस यात्रा की यह व्यवस्था प्रदेश की सभी एसी और नॉन एसी बसों में उपलब्ध होगी।
बस यात्रा की सुविधा देने का निर्णय किया गया था
बता दें कि देशभर में इस साल 26 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। यूपी सरकार द्वारा पिछले साल भी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने का निर्णय किया गया था।
मुफ्त सफर कराने का ऐलान किया जा चुका है
पिछले साल सरकार के ऐलान के बाद रक्षाबंधन के दिन करीब 1 लाख महिलाओं ने प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में सफर किया था। यूपी के अलावा हरियाणा और दिल्ली में भी पूर्व में ही रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त सफर कराने का ऐलान किया जा चुका है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)