राखी बंधवाने के लिए यह समय बेहद शुभ, जानें रक्षाबंधन का महत्व और मान्यताएं
भाई-बहन के रिश्ते को अटूट व मधुर बनाने का पर्व है रक्षाबंधन, श्रावण शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हर्ष उमंग व उल्लास के साथ मनाने की पौराणिक परम्परा है। प्रख्यात ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि इस बार यह पर्व 3 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा।
श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 2 अगस्त, रविवार की रात्रि 9 बजकर 29 मिनट पर लग रही है जो कि अगले दिन 3 अगस्त, सोमवार को रात्रि 9 बजकर 29 मिनट तक रहेगी। स्नान-दान-व्रतादि की पर्णिमा 3 अगस्त सोमवार को ही मनाया जाएगा।
ये है शुभ मुहूर्त-
आज के दिन श्रीसत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया जाता है तथा रात्रि में चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है। पूर्णिमा तिथि पर ही राखी बांधने वाली बहनें 3 अगस्त, सोमवार को प्रात: 9 बजकर 29 मिनट (भद्रा) के बाद ही अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी सजा सकेंगी।
बहनें अपने परंपरा के अनुसार पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके, भाइयों के मस्तक पर टीका लगाकर, उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। तत्पश्चात् बहनें भाई को उपहार प्रदान करती हैं, साथ ही भाई भी उन्हें मंगल आशीर्वाद से सन्तुष्ट करके उनके जीवन की रक्षा का वचन देता है। रक्षा बन्धन के समस्त पुनीत कार्य पूर्णिमा तिथि पर ही करना लाभप्रद रहता है। रक्षा सूत्र अपने पारिवारिक धार्मिक परम्परा के अनुसार ही बांधना चाहिए।
ये है राखी का महत्व-
ज्योतिषविद विमल जैन ने बताया कि अपने समस्त दैनिक कत्यों से निवत्त होकर इस दिन धार्मिक विधि-विधान से अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा के पश्चात् सप्तऋषियों की भी पूजा करने का विधान है। उनके आशीर्वाद से मंगल कल्याण होता है। भविष्यपुराण के अनुसार विधि-विधानपूर्वक रक्षासूत्र धारण करने पर व्यक्ति के समस्त रोग उससे दूर रहते हैं, उसे जीवन भर आरोग्य सुख मिलता है।
रक्षासूत्र धारण करने पर जाने-अनजाने जो भी अशुभ कार्य होते हैं, वे सभी नष्ट हो जाते हैं। इस पर्व को और अधिक खुशनुमा बनाने के लिए ज्योतिष गणना के मुताबिक राशियों के रंग के अनुसार रक्षा-बन्धन भाई-बहन के रिश्तों को और अधिक मधुर-स्नेहयुक्त बनाकर जीवन को खुशहाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन विशेष : भूलकर भी अपने भाई को ना बांधें ऐसी राखी, मानी जाती है अशुभ
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन : भाई को राखी बांधते वक्त जपें ये मंत्र
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]