राफेल सहित 26 तरह के विमान उड़ा चुके राकेश भदौरिया, बनेंगे वायुसेना प्रमुख
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख बनेंगे तथा बी एस धनोआ की सेवानिवृत्ति के बाद यह दायित्व संभालेंगे। सरकार ने यह घोषणा की।
रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा, ‘सरकार ने वर्तमान में वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय किया है।’
बेहतरीन पायलटों में से एक हैं आरकेएस भदौरिया-
राकेश कुमार सिंह भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसेे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं। इन्होंने अब तक 27 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है जिसमें अब राफेल भी शामिल हो गया है।
एयर मार्शल भदौरिया प्रायोगिक टेस्ट पायलट होने के साथ कैट ‘ए’ कैटेगरी के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।
आगरा से कनेक्शन-
भारतीय वायुसेना के नए अध्यक्ष एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया का जन्म आगरा में हुआ है। उनका विवाह भी आगरा से ही हुआ है।
नए वायुसेना अध्यक्ष के रूप में उनके नाम की सूचना मिलते ही ताजनगरी में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोग गौरवान्वित है कि अब आगरा का लाल भारतीय वायुसेना का नेतृत्व करेगा।
यह भी पढ़ें: जानें अपाचे क्यों है दुनिया का सबसे घातक हेलिकॉप्टर
यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना को मिली नई ताकत, नाम है ‘चिनूक’