संविधान की प्रति फाड़ने वाले PDP सांसदों से छीनी जा सकती है नागरिकता
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्किटल 370 को हटाने का विरोध करने और राज्यसभा में संविधान की प्रति फाड़ने वाले पीडीपी के दो सांसदों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
एमएम फैयाज और नाजिर अहमद ने राज्यसभा में संविधान की प्रति फाड़ी थी जिसके बाद उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया था।
पीडीपी के दोनों सांसदों को तीन साल की जेल भी हो सकती है। यहां तक कि उनकी नागरिकता भी रद्द की जा सकती है।
संविधान का अपमान करना अपराध-
इन्सल्ट टू इंडियन नेशनल फ्लैग ऐंड कॉन्सटिट्यूशन ऑफ इंडिया, 1971 के मुताबिक, किसी सार्वजनिक स्थान पर राष्ट्रध्वज या संविधान को जलाना, फाड़ना या उसका किसी तरह अपमान करना अपराध है।
ऐसा करने पर तीन साल की सजा हो सकती है। संविधान के अनुच्छेद 51(ए) में भी इसका जिक्र किया गया है।
नागरिकता अधिनियम, 1955 के मुताबिक, अगर कोई भारतीय नागरिक संविधान का अपमान करे तो उसकी नागरिकता छीनी जा सकती है।
राज्यसभा में किया था विरोध-
अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किया तो जमकर हंगामा हुआ, राज्यसभा में मौजूद पीडीपी सांसदों एमएम फैयाज और नाजिर अहमद ने इसका विरोध किया और वे नारेबाजी करने लगे।
इसके बाद पीडीपी सांसदों ने विरोध में राज्यसभा में ही संविधान की प्रति फाड़ दी कि जिसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने दोनों को बाहर भेज दिया।
एमएम फैयाज ने अपना कुर्ता भी फाड़ लिया था। दोनों सासंदों ने बांह पर काला बैंड बांध रखा था और वे इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर मसले पर सरकार को मिला तमाम विपक्षी पार्टियों का साथ
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से पूरी तरह से नहीं हटा है अनुच्छेद 370
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)