एक क्लिक पर जानें, यूपी में राज्यसभा सीटों पर कब होंगे उपचुनाव
देश में लोकसभा चुनावों के बाद अब उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिसके तहत, राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी होगी. इसके साथ ही राज्यसभा उपचुनाव के लिए मतदान और वोटों की गिनती 23 सितंबर को होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर नामांकन की अंतिम तारीख है. जानकारों की मानें तो, दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है क्योंकि, यूपी में भाजपा के पास प्रचंड बहुमत है.
टिकट किसी को भी मिले, भाजपा प्रत्याशी की जीत तय:
देश में लोकसभा चुनावों के बाद अब उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिसके बाद सभी की निगाहें राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों पर टिक गई हैं. क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, प्रदेश में भाजपा के पास प्रचंड बहुमत है. लिहाजा जिसे भी टिकट मिलेगा उसका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. ज्ञात हो कि, राज्यसभा में कांग्रेस और सपा सांसदों के इस्तीफे से उच्च सदन में भी भाजपा बहुमत के करीब पहुंच गई है. माना जा रहा है कि लोकसभा के साथ ही 2020 तक बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को राज्यसभा में भी पूर्ण बहुमत मिल जाएगा.
ग़ौरतलब है कि, सपा के राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ के इस्तीफे के बाद दोनों सीटें खाली हुई हैं. दोनों ही नेता ने सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा है. दरअसल, सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने राज्यसभा व समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थम लिया. इसी महीने हुए राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट से वे निर्विरोध चुने गए हैं.
ये भी पढ़ें: कश्मीर पर रक्षा मंत्री की पाक को दो टूक, कश्मीर कब आपका था, जो उसे लेकर रोते रहते हो