मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आज बुलाई सभी दलों की बैठक
सभापति एम वैंकेया नायडू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने उच्च सदन के सभी नेताओं को बैठक में आने के लिए आमंत्रित किया है। बैठक में राजनीतिक दलों के अलावा समूहों को भी आमंत्रित किया गया है। यह बैठक उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू के आवास पर शाम को आयोजित होगी। इस बैठक में वेंकैया नायडू सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने में मदद की अपील कर सकते हैं।
Delhi | Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu to hold a meeting with floor leaders of the House today, ahead of the commencement of the Monsoon session of Parliament from July 19
(file photo) pic.twitter.com/IepdJSGX4w
— ANI (@ANI) July 17, 2021
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के 38 हजार नए मामले आए सामने, 560 मरीजों की मौत
रविवार को होगी सर्वदलीय बैठक
केंद्र सरकार ने मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सर्वदलीय बैठकें सत्र आरंभ होने से पहले बुलाई जाती हैं। बता दें कि इस बार राज्यसभा में सदन के नए नेता पीयूष गोयल हैं। उन्होंने थावरचंद गहलोत का स्थान लिया है।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
आशंका जताई जा रही है संसद का आगामी मानसून सत्र हंगामेदार होगा। क्योंकि देश में कोरोना, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में जुटी हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस कोरोना और अन्य मुद्दों को लेकर लगातार हमालावर है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना प्रबंधन और वैक्सीन की किल्लत को लेकर सरकार पर एक भी हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वह लागातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाया था।
कोरोना नियमों का करना होगा पालन
लोकसभा अध्यक्ष ने बताया था कि संसद के मानसून सत्र के दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा।
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, कोविड के पहले मामले की हुई पुष्टि
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)