जय शाह पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के खिलाफ आरोप निराधार हैं और इसके साथ ही उन्होंने जय शाह के स्वामित्व वाली कंपनी के कारोबार में राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद कथित तौर पर हुई असाधारण वृद्धि की जांच की मांग खारिज कर दी।
एनआईए के मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे गृहमंत्री
राजनाथ ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा, “ये सभी आरोप आधारहीन हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। इससे पहले भी अमित शाह के ऊपर कई आरोप लगाए गए। इस मुद्दे पर जांच की जरूरत नहीं।”
Also Read : गैस रिसाव से 300 स्कूली बच्चे बेहोश, 30 गंभीर
जय शाह की कंपनी में 16,000 गुना वृद्धि
कांग्रेस ने जय शाह के स्वामित्व वाली कंपनी के कारोबार में 2015 के बाद से हुई 16,000 गुना वृद्धि की कथित जांच की मांग की है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष से इस्तीफे की भी मांग की है, जिस पर प्रतिक्रिया जताते हुए राजनाथ ने यह टिप्पणी की।
Also Read : सबने कहा कबड्डी छोड़ दो, मैंने कहा कभी नहीं : श्रीकांत जाधव
जय शाह के बचाव में बीजेपी
अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी में हुई अकूत वृद्धि को लेकर विपक्षी पार्टियां जमकर निशाना साध रही है। वहीं बीजेपी पार्टी के नेता और मंक्षी जय शाह के बचाव में मैदान में आ गए हैं। सबसे पहले रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि गलत खबर छापने के लिए संबंधित वेबसाइट पर मुकदमा कराया जाएगा। जिसके बाद शाम को ही इस मामले में केस दर्ज कराया गया। वहीं अब केंद्रीय गृहमंत्री ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है और इनका कोई मतलब नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)