आउटर रिंग रोड का निरीक्षण करेंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ (Rajnath) सिंह 25 दिसंबर को 104 किमी. लम्बी आउटर रिंग रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर नैशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।
पहले फेज के तौर पर अब तक फैजाबाद रोड टु कुर्सी रोड (15) किमी. में से 85 फीसदी काम पूरा करवाने का दावा किया जा रहा है। जबकि तीन फेज को मिलाकर 63 किमी.में 48 किमी. के रूट पर निर्माण कार्य तेसी से करवाया जा रहा है।
निर्माण के लिए संबंधित एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं
एनएचएआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर पी शिवशंकर ने सोमवार को बताया कि तीन पैकेजों के निर्माण के लिए संबंधित एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं। पहले पैकेज का शेष काम जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही फैजाबाद रोड से कुर्सी रोड का रास्ता राहगीरों के लिए खोल दिया जाएगा।
पैकेज-टू में सीतापुर रोड टु मोहान रोड (33) किमी. सड़क, फ्लाईओवर, अंडरपास, सर्विस लेन सहित अन्य काम भी शुरू करवाए जा चुके हैं। तीसरे पैकेज में कुर्सी रोड टु सीतापुर रोड (15 किमी.) निर्माण कार्य भी शुरू करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आउटर रिंग रोड के निर्माण कार्य की हर 15वें दिन समीक्षा की जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)