कल नामांकन दाखिल करेंगे राजनाथ सिंह, ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
लखनऊ संसदीय सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राजनाथ सिंह मंगलवार को दूसरी बार प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री और वर्तमान सांसद राजनाथ सिंह यहां नामांकन से पहले रोड शो करेंगे। इसके बाद ठीक 12 बजे कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र सौपेंगे।
राजनाथ सिंह के नामांकन कार्यक्रम में समय पर विशेष ध्यान रहेगा। लिहाजा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार किया गया है। रोड शो के दौरान लखनऊ के लोग जगह-जगह उनका भव्य स्वागत करेंगे।
मंगलवार को राजनाथ सिंह करीब सुबह 9:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पर वह पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 10:30 बजे पार्टी कार्यालय से उनका रोड शो आरंभ होगा। वह जीपीओ से सामने से आगे बढ़ेगा।
यहां से होकर गुजरेगा रोड शो-
उनका काफिला हजरतगंज चौराहा, मेफेयर चौराहा, परिवर्तन चौराहा, कचहरी होते हुए 11:50 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच जाएगा। वह सीधे रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
राजनाथ सिंह के रोड शो के दौरान उनके भव्य स्वागत की तैयारी है। पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक तीन दर्जन से ज्यादा पॉइंट बनाए गए है। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के सााि मोहनलालगंज लोकसभा के क्षेत्र के लोगों के साथ हर समाज व समुदाय के लोग मौजूद रहेंगे। गर्मी को देखते हुए पानी का इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़ें: अभिनंदन पाठक को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, दिया था ये बयान
यह भी पढ़ें: जनता से माफी मांगते दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)