2014 की तुलना में BJP को मिलेंगी अधिक सीटें : राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव में 2014 से अधिक सीट जीतने की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस चुनाव में राजग को दो तिहाई बहुमत की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
राजनाथ ने भाजपा मुख्यालय में कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी 2014 से भी ज्यादा सीटें इस लोकसभा चुनाव में जीतने जा रही है। राजग को दो तिहाई बहुमत की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।’
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में प्रधानमंत्री पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार मुकाबला मोदी बनाम सोनिया गांधी / मनमोहन सिंह था, इस बार मोदी जी के सामने कौन है।
जनता को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता-
भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षियों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि वो सरकार बनाएंगे, लेकिन जनता इनसे पूछ रही है कि इनका नेता कौन है क्योंकि यह अज्ञात है।
सिंह ने कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता और जनता के साथ लुका-छिपी का खेल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार की प्रमुख रूप से तीन विशेषताएं हैं- एक अन्त्योदय, दूसरा देश का विकास और तीसरा देश की सुरक्षा। इन तीनों क्षेत्रों में हमारी सरकार को शानदार कामयाबी हासिल हुई है। इसका स्पष्ट परिणाम धरातल पर दिख रहा है।’
महंगाई मुद्दा नहीं-
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब से आम चुनाव का सिलसिला शुरु हुआ है तब से प्रायः हर चुनाव में महंगाई मुद्दा होता था लेकिन 2004 और 2019 के चुनाव में महंगाई मुद्दा नहीं बन पाया और आर्थिक मंच पर यह हमारी सरकार की बहुत बड़ी कामयाबी है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा – राम मंदिर को लेकर राजनीति करती है BJP
यह भी पढ़ें: जनता से माफी मांगते दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)