वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय में तीन दिन पहले बैरवन निवासी राजेश मिश्रा को गोली मारने की घटना में गुरूवार को नया मोड़ आ गया. दोस्त की चेन छीनने के विरोध का मामला अब छेड़खानी में बदल गया. बीएचयू ट्रामा सेंटर से इलाज कराकर लौटे राजेश मिश्रा की ओर से रोहनिया थाने में तहरीर देकर दो बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. गोली से घायल राजेश मिश्रा का कहना है कि उन्होंने छेड़खानी का विरोध किया था. इसी रंजिश में उनको गोली मारी गई थी. गौरतलब है कि बैरवन निवासी राजेश मिश्रा को 6 मई की रात दोस्त के साथ घर जाते समय गोली मार दी गई थी. गोली राजेश के कंधे के नीचे लगी थी.
Also Read: यूपी, बिहार के बैंकों में ग्राहकों से धोखाधड़ी करनेवाले पांच जालसाज गिरफ्तार
एक माह पहले दी गई थी गोली मारने की धमकी
बीएचयू ट्रामा सेंटर से इलाज करा कर घर आने के बाद गुरूवार को राजेश मिश्रा ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. राजेश मिश्रा के द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के अनुसार बैरवन गांव में एक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ जंसा थाना क्षेत्र के नरैचा गांव के नवीन कुमार मिश्रा और बसंत पट्टी रोहनिया के वकील चौहान छेड़खानी कर रहे थे. गांव का मामला होने के कारण उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया था. उन्होंने नवीन और वकील चौहान को सुधर जाने की चेतावनी दी थी. उस समय उन दोनों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी. यह घटना एक महीने पूर्व हुई थी. मुझे आशंका है कि इन्हीं दोनों ने उन्हें गोली मारी. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.
तब चेन स्नैचिंग के प्रयास की आई थी बात
बता दें कि मोहनसराय पुलिस चौकी से कुछ दूर बैरवन मार्ग पर छह मई की रात रात राजेश मिश्रा अपने दोस्त संतोष पाल के साथ एक ही बाइक से जा रहे थे. संतोष पाल बाइक चला रहा था. तब राजेश ने बताया था कि मोहनसराय से बैरवन मार्ग पर दो बदमाश बाइक से आए. दोनों बदमाश संतोष पाल की चेन छीनने लगे. उन्होंने विरोध किया तो एक बदमाश ने उसे लक्ष्य कर गोली मार दी. इसके बाद बाइक सवार बदमाश राजातालाब की तरफ भाग निकले.