महिला क्रिकेट टीम को बधाई देने पर घिरे राजीव शुक्ला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप के फाइनल में पहुंच कर देश को गर्व का मौका दिया है। पूरा देश टीम को बधाई देने में लगा हुआ है। आईपीएल चेयरमैन और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने भी ट्विटर पर टीम को शुभकामनाएं दी लेकिन वह अपने ट्वीट को लेकर फंस गए हैं। असल में महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल जीता है लेकिन शुक्ला ने टीम को चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पहुंचने की बधाई दे दी है।
राजीव शुक्ला ने विश्वकप के बजाय चैंपियंस ट्रॉफी की दी बधाई
राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने पर बधाई। हरमनप्रीत ने बहुत अच्छा खेला।’ शुक्ला के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिप्लाई कर के बताया कि यह वर्ल्ड कप है न कि चैंपियंस ट्रोफी।
हालांकि बाद में राजीव शुक्ला ने अपना ट्ववीट हटा लिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की शुभकामनाएं दी।
Best Wishes to @BCCIWomen cricket team for the #WomensWorldCup2017 final match. A defining moment for Indian Cricket @M_Raj03 #BCCI
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) July 20, 2017
Congrats @BCCIWomen cricket team for the comprehensive victory against Australia #WomensWorldCup2017 . Well played @ImHarmanpreet
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) July 20, 2017
What a superb knock by Indian women cricket team in World Cup It looks they will make it to finals by defeating Australia
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) July 20, 2017
भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची
बता दें कि महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने 281 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 245 रनों पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से हरमनप्रीत ने नाबाद रहकर सबसे ज्यादा 171 रन बनाए।