विधायकों के BJP में शामिल होने की खबर अफवाह : राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं तथा उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें भ्रामक हैं।
सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने ट्वीट किया कि मीडिया में खबरें आ रही हैं कि उनके पार्टी के विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह महज अफ़वाह है। हमारे तीनों विधायक त्रिवेणी राम, रामानन्द बौद्ध और कैलाश नाथ सोनकर चट्टान की तरह सुभासपा के साथ हैं।
‘कामयाब नहीं होगी भाजपा’-
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘हम सब लोग संघर्षों के साथी हैं। भाजपा कितना भी कोशिश कर ले, उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।’
उन्होंने दावा किया कि भाजपा उनके विधायकों को मंत्री ही नहीं, किसी भी पद का प्रलोभन दे दे, उनके विधायक किसी तरह के दबाव में नहीं आयेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर समेत 4 विधायक हैं।
योगी सरकार से बर्खास्त हुए ओमप्रकाश राजभर-
बीजेपी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंत्री बनने के बाद से लगातार बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर रहे हैं।
बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभर को तत्काल बर्खास्त किए जाने की राज्यपाल राम नाईक से सिफारिश की थी जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था।
सीएम योगी ने यह फैसला लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद लिया है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, बर्खास्त हुए ओमप्रकाश राजभर
यह भी पढ़ें: राजभर का दावा, पूर्वांचल में SP-BSP गठबंधन को मिलेगी भारी जीत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)