पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस
दरोगा बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर कल 9 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है।
इस प्रक्रिया के लिए पिछले सप्ताह बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अभ्यर्थी पहले https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें।
इसके बाद https://rpsc.rajasthan.gov.in पर एप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन कर सिटिजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।
यहां से उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। एसआई की कुल 857 वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए 10 मार्च 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख इच्छुक उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन में कराई जाएगी। लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टव प्रश्न होंगे। अभी परीक्षा का सिलेबस जारी नहीं किया है, जल्द ही सिलेबस जारी किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता-
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा –
20 वर्ष से 25 वर्ष ( आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी)
वेतनमान –
पे मैट्रिक्स लेवल एल-11 , ग्रेड पे – 4200 रुपये ।
आवेदन शुल्क –
– सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए – 350 रुपये
– राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए – 250/- रुपये
– समस्त दिव्यांग, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदन के लिए – 150/- रुपये
यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़े बदलाव, 100 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
यह भी पढ़ें: पुलिस में हुए 293 उपनिरीक्षकों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]