राजस्थान के पास प्लेआफ में जाने का मौका, हैदराबाद से मुकाबला आज
IPL 2024: आईपीएल 2024 के सीजन में आज 50 वां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शान 07: 30 बजे शुरू होगा जबकि टॉस मुकाबले से आधा घंटा पहले होगा. दोनों ही टीमें आज का मुकाबला जीतना चाहेंगीं क्यूंकि आज का मुकाबला जीतकर राजस्थान प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी जबकि हैदराबाद पॉइंट टेबल में अपना स्थान बेहतर करना चाहेगी.
सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन…
इस IPL सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान का प्रदर्शन कमाल का रहा है जिसके बदौलत टीम ने 9 मैचों में 8 जीत और एक हार हासिल की है. वहीँ इस प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है. वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद की बात करें तो इस सीजन में 9 मुकाबलों में 5 में जीत और 4 में हार के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद पॉइंट टेबल में 5वें पायदान पर है.
IPL में हेड टू हेड रिकॉर्ड…
अगर IPL में दोनों टीमों की बात करें तो दोनों टीमों ने बराबर मुकाबले जीते हैं. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 9 और सनराइज़र्स हैदराबाद को 9 मुकाबलों में जीत मिली है. आज दोनों टीमें अपना 19 वां मुकाबला खेलेंगी, अब देखना यह होगा कि आज का मुकाबला कौन सी टीम जीतती है और कौन सी टीम हारती है.
शानदार फॉर्म में राजस्थान की टीम
दूसरी ओर राजस्थान का अब तक का सफर शानदार रहा है. पहले सत्र की विजेता टीम ने हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया है और 16 अंक लेकर शीर्ष पर है. उसके पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी में उनके पास युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट का अनुभव और आवेश खान तथा संदीप शर्मा का जोश है.
Panchayat 3: अमेजन पर फिर लौट रहे पंचायत के ”सचिव जी”
पिच रिपोर्ट…
राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद मैदान के पिच की बात करें तो यहाँ की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाजों के मदद मिलती है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना काफी आसान है. यहाँ पर टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.