भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस नेता के साथ हुआ हादसा, रघुवीर मीणा के हाथ में आया फ्रैक्चर
भारत जोड़ो यात्रा अपने सफर में पहली बार कांग्रेस शासित राज्य में आई है. भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज पहला दिन है. यहां कांग्रेस नेता के साथ हादसा हो गया. सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य एवं उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया. वो राहुल गांधी के साथ चल रहे थे, तभी अचानक धक्का लगने से वे सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको उठाया और एम्बुलेंस के जरिये झालावाड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां उनका सर्जिकल आईसीयू में उपचार हुआ.
इस घटना को लेकर रघुवीर मीणा ने अपने ट्विटर हैंडल से स्वास्थ्य के बारे में ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा
‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हल्का चोटिल हुआ हूँ परंतु अभी ठीक हूँ व चिकित्सकों के परामर्श से उपचार ले रहा हूँ। – रघुवीर सिंह मीणा’
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हल्का चोटिल हुआ हूँ परंतु अभी ठीक हूँ व चिकित्सकों के परामर्श से उपचार ले रहा हूँ। – रघुवीर सिंह मीणा
— Raghuveer Singh Meena (@RaghuveerMeena_) December 5, 2022
रघुवीर मीणा ने बताया कि वे काली तलाई से झालावाड़ तक की भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में राहुल गांधी के साथ चल रहे थे. इस दौरान अचानक से उनका जूता खुल गया. इस बीच पीछे से भीड़ का धक्का लगने से वे नीचे गिर गए. उसके बाद उन्हें कुछ घबराहट और बेचैनी महसूस हुई. इस पर उन्हें अस्पताल लाया गया है.
#JHALAWAR
झालावाड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मैं साथ चल रहे पूर्व राज्यसभा सांसद रघुवीर मीणा अचानक नीचे गिरे हाथ में आई चोट pic.twitter.com/yEbJNFAMSv— The Angle (@TheAngle_news) December 5, 2022
अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर्स ने तुरंत मीणा को संभाला और उनका उपचार शुरू किया. जांच के बाद उनके हाथ की उंगलियों में फैक्चर बताया गया है. कुछ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी उनकी सार संभाल में लगे हुए हैं.