Rajasthan : अवैध वसूली के इल्जाम में आरोपी पत्रकार गिरफ्तार
Rajasthan : राजस्थान से पत्रकारिता के पेशे को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्रकार ने पत्रकारिता की आंड में अवैध वसूली को अंजाम देने का काम किया है. इस मामले के सामने आने के साथ ही राजस्थान पुलिस ने आरोपी पत्रकार राकेश औदिच्य को गिरफ्तार किया कर लिया गया है. आपको बता दें कि, आरोपी पत्रकार पर इसके अलावा कोटा, बारां व अटरु के कई थानां में लगभग एक दर्जन से ज्यादा के मामले दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी पत्रकार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला राजस्थान के बारां जिले का बताया जा रहा है, दरअसल, राम बाबू बघेरवाल नामक एक व्यक्ति ने राकेश औदिच्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को आवेदन दिया था कि, वह अपने अखबार का नाम बदलकर राकेश औदिच्य ओर उसका गिरोह दूसरा अखबार निकाल रहा है. इसके आंड में राकेश और उसके साथी अवैध वसूली और आपराधिक कार्यों अंजाम देने का काम कर रहे है. मैंने उपरोक्त अखबार किसी को नहीं बेचा है. इस आवेदन पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Also Read : पत्रकार सौम्या को मिला इंसाफ ! हत्यारों को सुनाई गयी उम्रकैद की सजा….
Rajasthan पुलिस का बड़ा एक्शन
पुलिस को की गयी शिकायत ने रामबाबू बघेरवाल ने बताया है कि, राकेश औदिच्य पत्रकारिता में स्नातक नहीं है, उसने मेरे अखबार का उपयोग करके लोगों को ब्लैकमेल किया है. मेरे फर्जी हस्ताक्षर से मेरे अखबार को साजिश के तहत बेच दिया गया है, सरकार और पीटीआई ने कानूनों का दुरुपयोग किया है.