राजस्थान: BSP के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल

0

राजस्थान के 6 बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए राजस्थान विधानसभा में 6 बसपा विधायकों ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

दिल्ली में जॉइन की कांग्रेस-

बीते वर्ष सितंबर माह में अपनी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले राजस्थान के बीएसपी के सभी 6 विधायकों ने दिल्ली में कांग्रेस जॉइन कर ली। इन विधायकों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के चेंबर में पहुंचकर कांग्रेस जॉइन की। पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे ने इन सभी विधायकों को कांग्रेस के प्रतीक चिह्न वाला दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया।

ये विधायक है शामिल-

कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले विधायकों में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा, नदबई विधायक जोगिंदर अवाना, भरतपुर के नगर विधायक वाजिब अली, अलवर के तिजारा विधायक संदीप यादव, किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया और करौली विधायक लाखन सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान के मुसलमानों का CAA और NRC से लेना-देना नहीं : पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: मेरी सुरक्षा का सवाल बड़ा नहीं : प्रियंका गांधी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More