हिंदुस्तान के मुसलमानों का CAA और NRC से लेना-देना नहीं : पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान से CAA को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अफवाह फैला रहे हैं, वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें भड़का रहे हैं।

CAA हिंसा पर बोले पीएम मोदी-

पीएम मोदी ने कहा कि झूठ बेचने वाले, अफवाह फैलाने वाले इन लोगों को पहचानने की ज़रूरत है। ये 2 तरह के लोग हैं। एक वो लोग जिनकी राजनीति दशकों तक वोटबैंक पर ही टिकी रही है। दूसरे वो लोग जिनको इस राजनीति का लाभ मिला है।

देशवासियों का CAA से वास्ता नहीं-

इसके साथ ही पीएम मोदी ने साफ किया कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी नागरिक के लिए, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, के लिए है ही नहीं। ये संसद में बोला गया है। ये कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है।

पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना-

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए। एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या?

आगे पीएम मोदी ने कहा कि जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस बोल रही है पाकिस्‍तान की जुबान- पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: क्या कांग्रेस पाकिस्तान के लोगों को नागरिकता देगी?: पीएम मोदी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More