राजा भईया ने अखिलेश पर किया बड़ा हमला, बोले…
2019 का चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गयी है। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से वोट बैंक अपने खाते में करने का प्रयास कर रही हैं। इसी के चलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने कार्यालय में कल महाराणा प्रताप जयंती मना कर ठाकुर और राजपूत वोटरों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की।
महाराणा प्रताप मां भारती के सच्चे सपूत थे
अखिलेश यादव का महाराणा प्रताप जयंती मनाना लगता है राजा भैया को रास नहीं आया तभी तो उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर उनपर हमला बोल दिया। राजा भैया प्रतापगढ़ कुंडा से निर्दलीय विधायक हैं। राजा भैया ने कहा कि महाराणा प्रताप को मात्र राजपूतों और क्षत्रियों का नेता मानना उनका अपमान है। महाराणा प्रताप मां भारती के सच्चे सपूत थे।
Also Read ; ट्रेन हादसों की चपेट में आने वालों को रेलवे देगा मुआवजा
महाराणा प्रताप विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़े थे। ज्ञात हो कि अखिलेश यादव ने जयंती समारोह के दौरान महाराणा प्रताप के जीवन काल पर प्रकाश डाला था। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान को ज़िंदा रखा, घास की बनी रोटी खाई लेकिन कभी भी मुग़ल साम्राज्य के सामने सिर नहीं झुकाया।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं
हमने उनके सम्मान में छुट्टी घोषित की थी लेकिन इस सरकार ने आते ही छुट्टी रद कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जितना रोकेंगे, हम उनका उतना सम्मान करेंगे। हमारी सरकार बनेगी हम फिर छुट्टी घोषित करेंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, परिस्थितियां बदल रही हैं। गौरतलब है कि राज्य सभा चुनावों के बाद से ही समाजवादी पार्टी और राजा भैया की राहें अलग हो चुकी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)