भाजपा की लंका में लगने वाली है आग : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवान हनुमान को दलित बताए जाने वाले बयान पर बयानबाजी का सिलसिला है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक बयानबाजियों की छड़ी सी लगी है। कोई हनुमान को मुस्लिम बता रहा है तो कोई ठाकुर तो कोई यादव।
भाजपा की लंका में आग लगे वाली है
तो दूसरी तरफ विपक्ष भी इस बयान पर एक के बाद जुबानी जंग लड़ रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने सोमवार को कहा कि सीएम योगी के हनुमान की जाति बताए जाने के बाद भाजपा ने अभी सिर्फ तीन राज्यों में ही हार देखी है। उन्होंने कहा कि संभल कर रहे भाजपा वरना उनकी पूंछ वार से तीन प्रदेश में भाजपा जल चुकी है। अत भाजपा की लंका में आग लगे वाली है। इसलिए हनुमान जी ज्यादा ना छेडे़।
अगर ऐसा ही रहा था भगवान हनुमान भाजपा की पूरी लंका जला डालेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान बताया है।
कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने दिया था ये बयान
बाराबंकी पहुंचे पीएल पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर बीजेपी के तमाम मंत्री, सांसद और विधायक हनुमान जी की जाति को लेकर गलत बयानबाजी करने में जुटे हैं।
पुनिया ने कहा कि हनुमानजी की जाति बताकर बीजेपी ठीक उसी तरह का काम कर रही है, जैसे रावण ने लंका में हनुमानजी के साथ किया था। इसलिए जैसे रावण की लंका को हनुमानजी ने जला दिया, ठीक उसी तरह ही हनुमान जी बीजेपी सरकार का भी हाल करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)