अभी और होगी बारिश, 24 घंटों में फिर बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अधिकांश जिलों में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। इससे तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल (Purvanchal) सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है।
इस सप्ताह के अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा
उप्र मौसम विभाग के निदेषक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी हालांकि पहले की तुलना में बारिश में कमी आने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस सप्ताह के अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
Also Read : अनोखी डकैती : पिस्टल के बल पर लूट लिए बाल
मौसम विभाग के अनुसार मंलगवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
झांसी का 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, बनारस का 20.1 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री और झांसी का 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)