शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
Weather: प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी सूखे के बाद आज से फिर मौसम ( mausam) का मिजाज बदलने वाला है. बता दें कि मौसम विभाग ( IMD ) ने प्रदेश में आज से आगामी तीन दिन तक बारिश ( RAIN) को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि कल तक ठीक ठाक धूप देखने को मिल रही थी लेकिन आज मार्च महीने के पहले दिन से ही बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ आज बारिश का अनुमान जताया गया है.
आज से आगामी तीन दिनों तक बरिश के आसार-
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में आज से आगामी तेन दिनों तक बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है,इतना ही नहीं विभाग ने कई स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक के साथ तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है.
यूपी में बदला मौसम का मिजाज-
प्रदेश में आज सुबह से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है.विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज पश्चिमी यूपी में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व गरज चमक से साथ हल्की से मध्यम बारिश शुरू होने के आसार हैं. बारिश का यह सिलसिला 4 मार्च तक जारी रहेगा.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट-
विभाग के द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया कि आज प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बरिसक हो सकती है मेरठ अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर व आसपास के इलाकों शामिल है.
Horoscope 1 march 2024: इन राशियों के लिए लाभकारी है आज का दिन, पढ़ें अपना राशिफल…
किसानों की बढ़ी चिंता
मौसम विभाग के द्वारा जारी बारिश के अलर्ट को लेकर किसानों को एक बार फिर चिंता सताने लगी है. क्यूंकि अब किसानों की तिलहन की फसल पक चुकी है. बारिश और ओलावृष्टि होने के चलते इनकी फसल नष्ट हो सकती है.