रेलवे कराएगा दक्षिण भारत की सैर, इतना है किराया

पैकेज में ट्रेन के टिकट के साथ ही होटल में रहने व खाने की मिलेगी सुविधा

0

भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” योजना के तहत आईआरसीटीसी ने योग नगरी ऋषिकेश से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से दक्षिण भारत यात्रा की योजना बनाई है. इस ट्रेन में उपलब्ध सीटें सीमित हैं. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टिकट बुकिंग की जा रही है. इस कारण इसमें यात्रा करने की इच्छा रखनेवालों को जल्द से जल्द अपनी सीट बुक करानी होगी. यात्रा सात जून से प्रारंभ होगी. 18 जून को घर वापसी होगी. इस दौरान 11 रातें व 12 दिन सफर में गुजरेंगे.

Also Read: राहुल गांधी शाहजादा नही शहीदजादा है. परिवार ने बहाया है खून-अविनाश पांडेय

इसमें एलटीसी व ईएमआई की सुविघा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी व गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. ईएमआई 1079 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह पर उपलब्घ है. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. एसी टू कोच में कुल 49 सीटें हैं. एसी थ्री कोच में 70 और स्लीपर कोच में 648 सीटें हैं. यात्रा के लिए आरक्षित इस ट्रेन में उतरने व चढ़ने के लिए स्टेशन निर्धारित है. इसके तहत योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर जं. व सतना स्टेशन का नाम शामिल है.

इन स्थानों पर भ्रमण की बनी है योजना

-मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
-तिरुपति बालाजी मंदिर, तिरुपति
-मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
-रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम
-स्थानीय दर्शनीय स्थल, कन्याकुमारी

आईआरसीटीसी देगी यह सुविधाएं

इस पैकेज में ट्रेन यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी. यात्री को तीनों समय का भोजन मिलेगा. साथ ही होटल में रूकने की व्यवस्था की जाएगी. बसों द्वारा तय स्थलों पर भ्रमण कराया जाएगा.

आईआरसीटीसी ने तय किया है यह किराया

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में पैकेज का मूल्य 22250 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 20910 रुपये है. स्लीपर क्लास ट्रेन यात्री को डबल व ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज व नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी. स्टैंडर्ड श्रेणी एसी थ्री क्लास में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37000 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 35430 रुपये है. एसी थ्री क्लास ट्रेन यात्री के लिए डबल व ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल व ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज व नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी. कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49000 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 47120 रुपये है. एसी टू क्लास ट्रेन यात्री के लिए डबल व ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल व ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज व एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More