टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब कोई भी किराए पर लेकर चलवा सकता है ट्रेन
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा भारतीय रेलवे देश में एक ऐसी योजना शुरू होने जारी रही है जिसके तहत कोई भी कोई भी राज्य या व्यक्ति ट्रेनों को किराए पर ले सकता है।
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा भारतीय रेलवे देश में एक ऐसी योजना शुरू होने जारी रही है जिसके तहत कोई भी कोई भी राज्य या व्यक्ति ट्रेनों को किराए पर ले सकता है। इसका संचालन प्राइवेट और आईआरसीटीसी (IRCTC) दोनों द्वारा ही किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि यात्री, माल ढुलाई खंड के बाद अब भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनों का तीसरा खंड ‘भारत गौरव’ ट्रेन शुरू करेगा।
180 भारत गौरव ट्रेनें चलाने की योजना:
रेलवे मंत्री वैष्णव ने कहा कि देश में फिलहाल 180 भारत गौरव ट्रेनें चलाने की योजना है। इसके मद्देनजर 180 से अधिक ट्रेनों का आवंटन किया है और 3033 कोचों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा यह पूरी तरह से नया सेगमेंट है। यह कोई रेग्युलर ट्रेन सर्विस नहीं है। ‘भारत गौरव’ ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा आज से रेलवे ने इसके एप्लीकेशन या आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दिया है, जिसका काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
टूरिज्म को बढ़ावा देना मकसद:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि स्टेकहोल्डर्स इन ट्रेनों का नवीनीकरण करेंगे और चलाएंगे जबकि रेलवे इन ट्रेनों के मेंटेनेंस, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह रेगुलर ट्रेन सर्विसे की तरह नहीं होगी और न ही ये आम ट्रेन सर्विस है, यह पूरी तरह से नया सेगमेंट है। भारत गौरव ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही इसके कई तरह के आयाम हैं।
यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने राहुल द्रविड़ को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- वो मेरी पहली मोहब्बत
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)