Varanasi के राजातालाब में आरओबी निर्माण को लेकर रेलवे ने कहा – ना, जानें वजह

0

Varanasi : वाराणसी के जक्खिनी – राजातालाब मार्ग पर रानीबाजार-असवारी गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगों की मांग को रेलवे ने अनसुना कर दिया है. स्थानीय लोगों की यहां पर आरओबी निर्माण की मांग लंबे समय से चल रही है. आरओबी निर्माण की मांग पर रेलवे ने हाथ खड़े करते हुए असमर्थता जताई है.

घंटों लगा रहता है जाम मालूम हो कि रेलवे क्रॉसिंग समपार 13 पर प्रतिदिन घंटों तक जाम लगा रहता है. ट्रेन आवागमन के दौरान फाटक बंद होने से दोनों तरफ लंबी लाइन लग जाती है. इस रास्ते से खैरा, चुनार, कछवा बाज़ार, जमुआ बाजार, मिर्जापुर आदि स्थानों से भी लोग वाराणसी शहर को आते हैं. साथ ही किसानों, व्यापारियों, छात्रों, कामगारों का इसी रास्ते से होकर आना होता है. आए दिन के जाम से परेशान लोगों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यहां पर आरओबी निर्माण की मांग की थी.

Varanasi में ओवरब्रिज बनाने पर रेलवे ने जताई असहमति

अब रेल विभाग ने यहां पर ओवरब्रिज बनाने में असमर्थता जाहिर कर दी है; स्थानिक निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने और स्थानीय लोगों ने अपने सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज और अंडर ब्रिज बनाने की मांग की थी, लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक इंजीनियर ने अपने जवाब में यहां पर ओवरब्रिज बनाए जाने को असंभव बता दिया है;

विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में कहां गया है कि राजातालाब में बाजार है और आबादी घनी है. ऐसे में यहां पर अंडरपास या आरओबी बनाना संभव नहीं है. स्थानीय लोगों ने रेल विभाग के अधिकारियों के जवाब पर चिंता व्यक्त की है. राजकुमार गुप्ता इन्द्रजीत सिंह, अतुल उपाध्याय, सुरेश शर्मा, राजीव वर्मा, बबलू पाल, बृजमोहन केशरी, सुरज चौहान आदि लोगों का कहना है कि महानगर जैसी घनी आबादी में रेलवे ओवरब्रिज और अंडर ब्रिज है लेकिन यहां गांव में यह बनना कैसे असंभव हो सकता है.

Also Read : Up Crime : करोड़ों की जालसाजी करनेवाली शाइन सिटी का एक और जालसाज सोनू गिरफ्तार

एजीएम का पत्र लिखकर जताई आपत्ति

इस पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे के एजीएम डीके सिंह को पीजी पोर्टल पर डिजिटली पत्र देकर आपत्ति जताते हुए बताया है कि अत्यंत सघन आबादी वाले मंडुआडीह, फुलवारियाँ लहरतारा सहित कज्जाकपुरा में अतिक्रमण हटाकर शेष भूमि अधिग्रहण कर ओवरब्रिज बनाया गया है. उसी तरह राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर मार्ग के समानान्तर दोनो ओर पीडब्ल्यूडी की 66 फिट चौड़ी सड़क अतिक्रमण के चलते महज 10 फिट में ही सिकुड़ गया है.

अतिक्रमण हटा कर शेष भूमि अधिग्रहण कर आरओबी बनाया जा सकता है. आरओबी के लिए पश्चिम दिशा में एक किमी के अंदर दूसरी जगह की तलाश कर बाइपास निकाल कर उस पर रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा सकता है. भिखारीपुर गाँव के रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए दूसरा रास्ता तलाश करने की जरूरत है. इसलिए इस नए विकल्प से ही ओवरब्रिज बनाने पर विचार किया जाए अन्यथा रोजाना जाम के झाम में परेशान लोग किसी दिन आंदोलित हो जाएंंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More