पटरियों का होगा नवीनीकरण : गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को रेलवे सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जहां भी जरूरत होगी रेल की पटरियों के नवीनीकरण और स्गिनलिंग प्रणाली में सुधार का कार्य किया जाएगा। रेल भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने सहां कहा, “जिन मार्गो पर पटरियों के नवीनीकरण की जरूरत हैं, वहां इसके आदेश दे दिए गए हैं।”
also read : दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया हैं मप्र के सीएम बन सकते हैं : चिदंबरम
पियूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था
गोयल ने कहा कि उन्होंने रेल अधिकारियों को मौजूदा सिग्नलिंग प्रणाली में सुधार करने को कहा है।यह कदम देश में कई रेल दुर्घटनाओं, खासतौर पर पिछले महीने उत्तरप्रदेश में हुई रेल दुर्घटनाओं के बाद उठाया गया है। लगातार रेल दुर्घटनाओं के बाद सुरेश प्रभु को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था और मंत्रिमंडल के फेरबदल के बाद पियूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था।
read also : ये युवा.. गुजरात चुनाव में बनेंगे बीजेपी के गले की हड्डी
फ्लैक्सी किराया टिकट मूल्य प्रणाली की भी जल्द समीक्षा
गोयल ने कहा कि फ्लैक्सी किराया टिकट मूल्य प्रणाली की भी जल्द समीक्षा की जाएगी।उन्होंने कहा, “मैंने सुना है कि लोग फ्लैक्सिबल किराया टिकट प्रणाली को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इसके मूल्य में कटौती की जाएगी। हम शीघ्र ही इस पर फैसला लेंगे।” गोयल ने साथ ही कहा कि इसके मूल्य में कटौती की जाएगी।लगातार रेल दुर्घटनाओं के बाद सुरेश प्रभु को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था और मंत्रिमंडल के फेरबदल के बाद पियूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)