रेलवे का बड़ा ऐलान, नहीं चलेंगी ट्रेनें, रिफंड होगा पूरा पैसा ! पढ़ें पूरी खबर
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच सभी तरह की नियमित ट्रेनों के लिए बुक किये गए सभी टिकटों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसमें मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल ट्रेन और ईएमयू के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
रेलवे बोर्ड के अनुसार अगर किसी भी यात्री ने इस दौरान इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग की है तो उसे 100 फीसदी रिफंड मिलेगा। इस महीने की शुरुआत में, रेलवे ने देश में चलने वाली विशेष यात्री ट्रेनों की संख्या 30 से बढ़ाकर 200 कर दी थी।
ऐसे वापस मिलेगा रिफंड-
भारतीय रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों के लिए PRS काउंटर टिकट के लिए यात्री, यात्रा की तारीख के 6 महीने तक रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ई-टिकट ऑटोमेटिकली ही वापस कर दिया जाएगा।
बता दें कि लॉकडाउन से पहले, रेलवे ने हर दिन लगभग 12,000 ट्रेनों का संचालन किया, जिससे 2 करोड़ लोगों ने सफर किया।
यह भी पढ़ें: यूपी: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, घंटों रुकी रहीं ट्रेनें
यह भी पढ़ें: रफ्तार भरने को तैयार मायानगरी, शुरू की गई लोकल ट्रेन सेवाएं
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]