वाराणसी में रेल हादसा,मालगाड़ी पटरी से उतरी
वाराणसी:वाराणसी में बुधवार को कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी मुगलसराय से कानपुर जा रही थी।
कैंट स्टेशन के आउटर पर अचानक ब्रेक लगाने से दोपहर 1.27 मिनट पर तीन कोच पटरी से उतर गए। इससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।मौके पर मौजूद लोंगो के अनुसार कैंट रेलवे स्टेशन के पास चौकाघाट पुल के ऊपर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए थे। इस दौरान ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया।
Also Read : तुलसीदास की प्रेरणा है , बनारस का विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप
हादसे के बाद अप लाइन यानी मुगलसराय से कानपुर रूट को बंद कर दिया गया। इस लाइन पर आ रही ट्रेनों का पीछे ही रोक दिया गया।बिहार से आ रही 8 ट्रेनें को भी रोका गया है।सूचना पा कर इंजीनियर और टॉवर वैगन की टीम मौके पर पहुंचकर घटना वाली जगह का निरीक्षण किया।वैगन हटाने व पटरी को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।