रेल हादसाः श्री फतेहगढ़ साहिब में दो मालगाड़ियां टकराईं, चपेट में आई पैसेंजर ट्रेन
चंडीगढ़ के श्री फतेहगढ़ साहिब में रविवार की सुबह 4 बजे दो मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इनमें से एक का इंजन पलट गया और साइड ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया. इस हादसे में मालगाड़ी के दो पायलट घायल हो गए. उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
बालासोर में हादसे की तरह यहां भी हुई दुर्घटना
बता दें कि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में हुई दुर्घटना पिछले साल ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे से मिलती जुलती है. उस हादसे में एक दूसरी ट्रेन आकर रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी ट्रेन से टकरा गई थी. इस टक्कर में पास से गुजर रही एक तीसरी पैसेंजर ट्रेन भी इसकी चपेट में आ गई. ओडिशा रेल हादसे में 293 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. श्री फतेहगढ़ साहिब में हुए इस हादसे की रूपरेखा कुछ-वैसी ही है. हालांकि धीमी गति के कारण बड़ा हादसा टल गया.
दो लोको पायलट घायल…
बता दें कि,फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में डॉ. इरविन प्रीत कौर ने बताया है कि रेल हादसे के बाद यहां दो लोको पायलट लाए गए थे. दोनों लोको पायलट को चोटें हैं. एक लोकोपायलट को हेड इंजरी तो दूसरे के पीठ में चोट आई है. इन दोनों को फर्स्ट एड देने के बाद पटियाला रेफर किया गया और यहां उनका इलाज जारी है.
उत्तर रेलवे ने जारी किया कंट्रोल रूम नम्बर
कहा जा रहा है कि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में साधुगढ़ और सरहिंद के बीच रविवार सुबह ट्रैन हादसे के बाद उत्तर रेलवे ने कंट्रोल रूम के न. जारी किए हैं. लुधियाना के लिए 9417883569 , जालंधर- 8146139614 ,अमृतसर- 7496966206 , पठानकोट- 9463744690 व् जम्मूतवी के लिए 01912470116 पर काल कर जानकारी ली जा सकती है.
हादसे के बाद 7 ट्रेनें निरस्त…
हादसे के बाद रेलवे ने जानकारी दी है कि इस घटना के बाद इस रुट की 51 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जबकि 7 ट्रेनें निरस्त हो गयी हैं. रेलवे के मुताबिक, राजपुरा, पटिलाया और धुरी से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि कुछ अन्य ट्रेनों को भी चंडीगढ़ के रस्ते से ही डाइवर्ट किया गया है.
T20 World Cup का आगाजः अमेरिका ने कनाड़ा को सात विकेट से हराया
हादसे की जांच जारी…
सरहिंद के जीआरपी थाना प्रभारी रतनलाल का कहना है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे की वजह से अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई है. रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है. वहीं हादसे के बाद अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत, रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.