शहीदों की शहादत की खबर के बाद भी फोटोशूट कराने में बिजी थे PM : राहुल

0

पुलवामा में  आतंकी हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों की शहादत ने पूरे देश को हिला कर रखा दिया है। देश में शोक की लहर है।

वहीं, इस मामले में मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में पीएम मोदी की तस्वीरें शेयर करके हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी प्राइम टाईम मिनिस्टर फिल्म की शूटिंग करते रहे।

इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। चारों तरफ से लोगों में घटना को लेकर आक्रोश था तो दूसरी तरफ पीएम मोदी फोटो शूट कराने में बिजी थे।

Also Read :  UP एटीएस ने गिरफ्तार किया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी

राहुल का आरोप है कि पुलवामा हमले के तीन घंटे बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। राहुल ने प्रधानमंत्री की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं।इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जब देश इस जघन्य हमले के कारण सदमे में था तो उस वक्त मोदी कार्बेट पार्क में एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग और नौकायन कर रहे थे।

उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री अपनी सत्ता बचाने के लिए जवानों की शहादत और ‘राजधर्म’ भूल गए।सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हमला 14 फरवरी दिन में करीब तीन बजे हुए और प्रधानमंत्री करीब सात बजे तक शूटिंग और चाय नाश्ते में व्यस्त थे।

प्रधानमंत्री के इस आचरण को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।’’उधर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सुरक्षा पर प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को लेकर आरोप लगाने का देश की जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है।14 फरवरी को हुए पुलवामा आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More