राहुल ने अग्निवीर योजना को लिया आड़े हाथ, जानें क्या कहा
हरियाणा: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज हरियाणा के सोनीपत में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गाँधी ने कहा कि यह पीएम मोदी की योजना है और इसे pMO ने बनाया है.
मोदी ने जवानों को मजदूर में बदला…
मंच से गरजते राहुल गाँधी ने कहा,” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है. अब देश में दो तरह के शहीद होंगे. एक साधारण जवान और दूसरा अफसर, उसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा और सारी की सारी सुविधाएँ मिलेंगीं जबकि दूसरा गरीब परिवार का बेटा जिसे अग्निवीर का नाम दिया है.
सत्ता में आते ही ख़त्म होगी अग्निवीर
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की इस योजना से न तो किसी को शहीद का दर्जा मिलेगा न ही पेंशन मिलेगी और न ही कोई सुविधा और न ही कैंटीन. राहुल ने कहा कि यह सेना की योजना नहीं है. सेना इसे नहीं चाहती है यह PMO से योजना बनाई गई है. राहुल ने कहा कि हम आपको बता दें कि जैसे ही देश में इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी हम इस योजना को उखाड़ फेंकेंगे.
पाकिस्तान के हमदर्द कांग्रेस और सपा वाले देश को डरा रहे
किसानों के लिए कांग्रेस का बड़ा एलान..
राहुल गाँधी ने जनसभा में किसानों के मुद्दों पर भी मोदी को घेरने की कोशिश की. राहुल ने मोदी पर 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ़ करने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आयेंगें तब किसानों का कर्जा माफ़ करेंगें और उन्होंने कहा कि जहाँ तक कृषि ऋण माफ़ करने का सवाल है तो हम कर्ज माफी आयोग लाएंगे…