…जब राहुल कर बैठे गणित में गलती
जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल गांधी इन दिनों ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और केंद्र से तीखे सवाल पूछ रहे हैं। मंगलवार को राहुल ने प्रधानमंत्री पर 7वां सवाल दागा लेकिन इसमें उन्होंने जो आंकड़े दिए उनमें गणित की गलती कर बैठे।
…100 पॉइंट्स ज्यादा दिखाया गया है
कांग्रेस नेता ने मंहगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया लेकिन इस ट्वीट से उल्टे उनके ‘गणित ज्ञान’ पर सवाल उठ गए। राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ जरूरी सामानों की महंगाई को दिखाता एक ग्रैफिक्स लगाया था जिसमें 2014 से लेकर अब तक सामानों के दाम में कितने प्रतिशत का इजाफा हुआ, उसके बारे में आंकड़ा दिया था। ग्रैफिक्स में बढ़ोतरी के प्रतिशत से जुड़े सारे के सारे आंकड़े गलत हैं। दरअसल जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखानी थी, उससे 100 पॉइंट्स ज्यादा दिखाया गया है।
इजाफा 179 प्रतिशत के बजाय 79 प्रतिशत होना चाहिए
मिसाल के तौर पर ग्रैफिक्स में बताया गया है कि 2014 में गैस सिलिंडर की कीमत 414 रुपये थी जो 2017 में 742 रुपये हो गई है और इस तरह उसकी कीमत में 179 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लेकिन बढ़ोतरी का आंकड़ा गलत है। यह इजाफा 179 प्रतिशत के बजाय 79 प्रतिशत होना चाहिए।
also read : ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा करने में जुटी जांच टीमें
इसी तरह दाल की कीमत में 177 प्रतिशत का इजाफा बताया गया है जबकि होना चाहिए था 77 प्रतिशत। ग्रैफिक्स में बताया गया है कि 2014 में प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलो थी जो 2017 में 80 रुपये प्रति किलो हो गई है और इस तरह प्याज की कीमत में 200 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।लेकिन यह इजाफा 100 प्रतिशत है न कि 200 प्रतिशत।
कविताओं सरीखे बयान जवाब देने के लायक
इससे पहले रविवार को कई बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे ‘प्रश्न अभियान’ की आलोचना की थी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता को अपने स्क्रिप्ट राइटर को बदलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘उन्हों अपना स्क्रिप्ट राइटर बदल देना चाहिए। कॉलेज लेवल की कविताओं सरीखे बयान जवाब देने के लायक नहीं हैं।’
(साभार – एनबीटी)