संसद में राहुल ने पकड़ा आडवाणी का हाथ, हरकत में आए बीजेपी नेता
बुधवार को जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का हाथ पकड़ना पड़ा। संसद हमले में शहीद हुए बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के क्रम में सबसे पहले उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के बाद लोकसभा स्पीकर समित्रा महाजन आगे बढ़ी। उनके बाद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह आगे बढ़े।
Also Read: पीएम के हाथों की ‘कठपुतली’ है चुनाव आयोग : कांग्रेस
भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहें
इस मौके पर भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जब पहुंचे तो उनके खड़े होने की जगह ही नहीं थी। ऐसे में वह किनारे जाकर खड़े हो गए।यह देखते ही सोनिया गांधी के पीछे खड़े राहुल गांधी एकदम से बाहर आए और आडवाणी को पकड़कर ले जाने लगे और उन्हें उचित स्थान दिलवाया। हालांकि यह देखते ही भाजपा के बाकी नेता भी सक्रिय हो गए और उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को जगह दिलाने के लिए कोशिश करते नजर आए।
Also Read: आईएएस वीक 2017 का आगाज, सीएम योगी ने किया संबोधित
राजनीति में विरोधियों का एक साथ दिखना नई बात नहीं
राहुल और लालकृष्ण आडवाणी के बीच इस तरह की नजदीकी कोई नई बात नहीं है। संसद में भी कई बार दोनों को एक-दूसरे के अगल-बगल बैठ बातें कर ठहाके लगाते देखा जाता रहा है। राजनीति में विरोधियों का एक साथ दिखना कोई नई बात नहीं है। कभी अपनी ही पार्टी छोड़कर कोई धुर विरोधी पार्टी का हिस्सा बन जाता है। लेकिन अपनी ही पार्टी में रहते हुए पराए हो जाने के किस्से कभी-कभी ही दिखने को मिलती है।