GST के बाद ‘GDP’ का नया नाम लेकर आए हैं राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी और सरकार की नीतियों की आलोचना का कोई मौका इन दिनों नहीं छोड़ रहे हैं। ट्विटर पर उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जानेवाला बताते हुए ट्वीट किया। पीएम मोदी और वित्त मंत्री जेटली के इस गठजोड़ को राहुल ने ‘जीनियस’ करार दिया।
ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर राहुल का निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘वित्त मंत्री जेटली और मिस्टर मोदी की जीनियस जोड़ी कुल बांटने वाली राजनीति (GDP- Gross Divisive Politics) देश के कहां लेकर जा रही है…’ इसके बाद आंकड़ों में अर्थव्यवस्था के खराब होने के संकेत को उन्होंने समझाया।
Also Read : कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में अखिलेश!
FM Jaitley’s genius combines with Mr Modi’s Gross Divisive Politics (GDP) to give India:
New Investments: 13 year ⬇
Bank credit Growth: 63 year ⬇
Job creation: 8 year ⬇
Agriculture GVA growth: 1.7%⬇
Fiscal Deficit: 8 year🔺
Stalled Projects 🔺https://t.co/bZdPnREYiE— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 6, 2018
जीएसटी को बता चुके हैं ‘गब्बर सिंह टैक्स’
बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के समय से ही राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं। इसके लिए वह कभी जीडीपी का फुल फॉर्म बताते हैं तो कभी जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद से राहुल ट्विटर पर अक्सर ही सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए ट्वीट करते हैं।
(साभार- नवभारत टाइम्स)