राहुल गांधी के इस्तीफे पर प्रियंका से लेकर स्मृति ईरानी तक ने दी ये प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद जहां एक ओर शुरू से ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एतराज रहा, वहीं उनके इस फैसले पर कई पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तवीत के जरिये राहुल के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि, ऐसा करने का साहस कुछ लोगों में ही होता है, आप के इस्तीफे का सम्मान करती हूं।
Few have the courage that you do @rahulgandhi. Deepest respect for your decision. https://t.co/dh5JMSB63P
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 4, 2019
अजय माकन ने राहुल के फैसले का किया समर्थन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने राहुल के फैसले का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘हमें अपने नेता के रूप में राहुल गांधी पर गर्व है। वह कांग्रेस अध्यक्ष हों या न हों , हमेशा लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी की विचारधारा को मानने वालों की आवाज़ बनेंगे। राहुल जी ने सही निर्णय लिया है और हम उनका समर्थन करते हैं।’
Read also: राहुल गांधी के बाद नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर मोतीलाल वोरा का बड़ा बयान
We are proud to have @RahulGandhi ji as our leader!
Congress President or not, he would always be the voice of millions of congress workers and those who believe in its ideology!
Rahul ji has taken a right decision-and we support him.
— Ajay Maken (@ajaymaken) July 3, 2019
प्रिया दत्त ने लिखा, आपके लिए बहुत सम्मान और आपके निर्णय का सम्मान। आप एक महान नेता हैं और हमेशा उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करते हैं। मुझे उम्मीद है कि पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए आपके द्वारा किए गए बलिदानों को पार्टी ने महसूस किया है।
Great respect for you, and respect your decision. You are a great leader and have always lead by example. I hope the party realizes the sacrifices you have made to rebuild the party. More power to you @RahulGandhi
— Priya Dutt (@PriyaDutt_INC) July 3, 2019
फारुख अब्दुल्ला ने जताई उम्मीद, राहुल दोबारा बनेंगे अध्यक्ष:
फारुख अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा, ‘मुबारक हो, वह अपने फैसले पर अड़े रहे। वह जवान है और दोबारा अध्यक्ष बन सकते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह इस्तीफा चुनाव में हार की वजह से नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘राहुल हमेशा से अध्यक्ष पद पर किसी और को चाहते थे, मुझे नहीं लगता कि हार की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। अब राहुल पार्टी को खड़ा करने के लिए काम करेंगे।’
वहीं पक्ष की बात करें तो यूपी भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा कांग्रेस का अंदरूनी मामला है।केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया में जय श्रीराम कहा है। कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने पद छोड़ने का फैसला लिया है, तो यह बहुत बड़ा नुकसान है।