एक बार फिर राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद पर बने रहने से किया इंकार
कांग्रेस सांसदों के सामने राहुल गांधी ने एक बार फिर अध्यक्ष पद पर बने रहने से साफ इंकार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गैर-गांधी परिवार से पार्टी अध्यक्ष चुना जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने पार्टी के सांसदों के साथ बैठक में साफ किया कि वह संगठन में अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहते।
सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में मौजूद यूपीए चैयरपर्सन और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने इस दौरान एक शब्द भी नहीं कहा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद 25 मई को हुई कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे पद की पेशकश की थी।
इस इस्तीफे को कार्य समिति के सदस्यों ने खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था।
इसके बाद से इसको लेकर असमंसज की स्थिति बनी हुई है कि गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे या किसी दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: लालू का दावा, इस्तीफा देकर BJP के जाल में फंस जाएंगे राहुल गांधी
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की राहुल गांधी को सलाह, ‘इस्तीफा न दे, मज़बूत विपक्ष भी ज़रूरी’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)