कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बरकरार रहेंगे राहुल गांधी, CWC ने लिया यह फैसला
2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की पहली बैठक में राहुल गांधी को अधिकृत करते हुए पार्टी के पुनर्गठन के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है।
लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद से अपनी दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी ने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन CWC ने इसे खारिज कर दिया। इस्तीफा स्वीकारने की बजाय पार्टी ने उन्हें पार्टी पुनर्गठन का अधिकार दिया।
रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल ने भी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने चुनाव में अपनी भूमिका के लिए अपने मताधिकार और पार्टी के कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों, सहयोगियों और नेताओं का इस्तेमाल किया।
‘पार्टी का प्रदर्शन विनाशकारी नहीं’-
कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एके एंटनी ने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि पार्टी का प्रदर्शन विनाशकारी था।
साथ ही उन्होंने माना कि हम जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। उन्होंने कहा, ‘पार्टी इस पर विस्तार से चर्चा करेगी, आज हमारे बीच केवल सामान्य चर्चा हुई।’
यह भी पढ़ें: जितनी बड़ी जीत उससे कहीं ज्यादा खतरनाक विपक्ष की हार है…
यह भी पढ़ें: CWC में नामंजूर हुआ राहुल गांधी का इस्तीफा, हार के कारणों पर मंथन जारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)