राहुल गांधी ने एनटीपीसी हादसे में घायल मरीजों से की मुलाकात
रायबरेली के उंचाहार में बने एनटीपीसी में बॉयलर फटने से 26 लोंगो की मौत हो गई है। इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी राहुल गांधी को मिली तो उन्होंने गुजरात का दौरा बीच में ही छोड़कर आज एनटीपीसी पहुंच गए। राहुल गांधी के साथ ही गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी साथ में मौजूद हैं। राहुल गांधी मृतकों और घायलों के परिवार से भी मिलेंगे। बता दें कि 3 एजीएम को ग्रीन कॉरीडोर बना कर दिल्ली बेज दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी।
1 नवंबर को हुआ था हादसा
आपको बता दें कि 1 नवंबर की शाम करीब 3.30 बजे ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में बॉयलर फटने से 26 लोंगो की मौत हो गई थी और सैकड़ों मजदूर घायल हो गए थे। घायलों को रायबरेली और लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। सीएम योगी ने घायलों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए गंभीर रुप से घायलों को 10-10 लाख और घायलों को 2 लाख की मदद की बात कही गई है।
Also Read : रायबरेली के एनटीपीसी में बॉयलर फटने से कई 16, 350 जख्मी
सबसे पहले DIAL 100 की गाड़ियां मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिले की सभी 46 डायल 100 गाड़ियां पहुंच गईं और लोगों की मदद में जुट गईं। रायबरेली डायल 100 के प्रभारी निरीक्षक ने जर्नलिस्ट कैफे से बातचीत में बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी डायल 100 गाड़ियों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया था। घायलों को अस्पताल पहुंचाने और स्थिति पर काबू पाने के बाद सर्किल की डायल 100 को छोड़कर सभी को वापस भेज दिया गया।