Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पत्रकार का किया अपमान

बीबीसी के संवाददाता को कहा- ''छोटा रिपोर्टर''

0

Rahul Gandhi: वैसे तो राहुल गांधी द्वारा बेतुकी टिप्पणी कोई नयी बात नहीं है .जो नेता विदेशी यूनिवर्सिटी में भारत देश का अपमान कर सकता है, ऐसे में उससे इससे ज्यादा की क्या ही उम्मीद की जा सकती है. लेकिन फिर भी देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाली भारतीय मीडिया को लेकर राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में बेतुकी टिप्पणी कर दी है. इसको एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी ”खास खिसियाती मुद्रा” में बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार सलमान रावी के साथ संवाद करते नजर आते हैं. इसमें वे सलमान को एक छोटा पत्रकार कहते हैं.

राहुल गांधी भूल चुके हैं अपनी हद

विपक्ष पर इल्जाम लगाते – लगाते अपनी हदें भूल चुके राहुल गांधी ने की यह टिप्पणी सरासर गलत थी. वह सलमान या उनकी पत्रकारिता के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे तो उन्हें क्यों “छोटे रिपोर्टर” का विशेषण देने लगे ? वैसे भी, बड़े या छोटे रिपोर्टर या पत्रकार यह उस पत्रकार के संगठन, श्रोताओं, पाठकों या दर्शकों पर छोड़ देना ज्यादा सही रहेगा. राजनेता, चाहे वे सत्तापक्ष के हों या विपक्ष के का काम पत्रकारों का मूल्यांकन नहीं है.

वायरल हुआ वीडियो

देशभर में जनता से सीधा संवाद के लिए शुरू की गयी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी बीबीसी के पत्रकार का बेतुकी टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो तब का है जब भारत जोडो यात्रा ग्वालियर के मोहना पहुंची थी. इस दौरान राहुल गांधी ने बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार का अपमान किया. जिस पत्रकार का राहुल गांधी अपमान कर रहे हैं बीबीसी का वह वरिष्ठ पत्रकार सलमान रवि को एक निष्पक्ष पत्रकार के रूप में कई वर्षों से जाना जाता है. फिर भी आरजी उनका अपमान करते हैं जबकि उनका गिरोह सलमान को भाजपा कार्यकर्ता कहते नजर आ रहे हैं. देखें वायरल वीडियो….

Also Read: Yana Mir News: देश का मान बढ़ाने वाली कश्मीरी पत्रकार का अपमान क्यों ?

राहुल करते रहते हैं मीडिया का अपमान

यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने मीडियाकर्मी को लेकर बेतुकी टिप्पणी की है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक टीवी रिपोर्टर से सार्वजनिक तौर पर उसकी जाति पूछी थी. ऐसे में एक पत्रकार से उसकी जाति पूछने का राहुल गांधी को क्या अधिकार है और इस सवाल के पीछे उनका क्या इरादा था. इससे साफ हो जाता है कि, उनका इरादा सही नहीं था. विपक्ष में राहुल बहुत प्रसिद्ध हैं. इस समय देश गहरे संकट में है. संवैधानिक लोकतंत्र खतरे में है, ऐसे समय में ऐसे विपक्षी नेताओं से देश और समाज बहुत अपेक्षाएं रखता है. आज हमारे राजनीतिक क्षेत्र में लोकतंत्र की रक्षा के मद्देनज़र कोई उत्तेजना, क्रोध या क्रोध नहीं है. संवाद में विनम्रता, राजनीतिक शालीनता और बौद्धिक प्रौढ़ता की ज्यादा जरूरत है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More