पीएम मोदी के तिरंगा डीपी के जवाब में राहुल गांधी ने लगाई नेहरू की फोटो

0

इस बार का 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस काफी ज्यादा खास है. क्योंकि इस दिन आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत प्रति घर में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र सरकार पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है. पीएम मोदी ने तिरंगा झंडा वाली डीपी बदलने की शुरुआत की है. इसके बाद सोशल मीडिया में इसकी होड़ सी मच चुकी है. तमाम केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, भाजपा नेताओं के अलावा आम लोगों ने भी अपनी-अपनी डीपी बदली है.

बुधवार को उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने शिरकत की है. सरकार का कहना है कि विपक्षी दलों और नेताओं को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हुए.

उधर, भाजपा के इस आरोप का जवाब राहुल गांधी ने अपने अंदाज में दिया है. राहुल ने अपनी ट्विटर की डीपी बदलकर कैप्शन में एक संदेश भी लिखा. राहुल गांधी ने ट्विटर डीपी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की फोटो लगाई है, जिसमें वो अपने हाथों में तिरंगा पकड़े नजर आ रहे हैं. राहुल ने इसके कैप्शन में लिखा ‘देश की शान है, हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है, हमारा तिरंगा.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More