‘वो नफरत और हिंसा बाँटते हैं और हम प्यार’, वायनाड दौरे पर राहुल- प्रियंका…
वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. जिसके बाद आज कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड की नई सांसद प्रियंका गाँधी पहली बार जीत के बाद वायनाड पहुंची. इस दौरान राहुल गाँधी ने एक जनसभा को संबोधित किया और मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हम लोकसभा में एक राजनीति विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं.
मोदी पर राहुल ने साधा निशाना…
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि,हम भावनाओं और प्यार के बारे में बात कर रहे हैं. वे नफरत, विभाजन और हिंसा के बारे में बात करते हैं. जबकि संविधान कहता है कि सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए. मोदी जी कहते हैं कि अडानी को छोड़कर सभी भारतियों से अलग व्यवहार किया जाएगा. मोदी कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अमेरिका ने अडानी को दोषी ठहराया है.
मैं आपको निराश नहीं करुँगी- प्रियंका
वायनाड से सांसद प्रियंका गाँधी ने भी जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गाँधी ने कहा कि- ” मैं आपसे बहुत कुछ सीखने आई हूँ”. मैं आपकी समस्यों को गहराई से समझने के लिए हूँ. बेशक मैं स्वास्थ्य के बारे में जानती हूँ. मैं आपके घर आउंगी, आपसे मिलूंगी. मेरे कार्यालय के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगें. मैं आपको कभी निराश नहीं करुँगी.
ALSO READ : BHU IMS के एनुअल-डे पर दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला, रजिस्ट्रेशन शुरू…
हम संसद में एक व्यक्ति नहीं, बल्कि…
राहुल गाँधी ने कहा, हम संसद में एक व्यक्ति नहीं, बल्कि हम उससे बढ़कर हैं. हम वायनाड के लोगों के दिलों की भावना का प्रतीक है. वायनाड के लोगों ने हम पर भरोसा किया है, हम पर विश्वास किया है. हम भारत की संसद में उनकी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.